पौड़ी जिले में चार और मिले कोरोना संक्रमित, 451 हुई संख्या
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल में कोरोना मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। गुरूवार को चार लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। पौड़ी जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 447 से बढ़कर अब 451 हो गई है। जिले में वर्तमान में 106 एक्टिव केस है। जबकि 340 लोग अब तक ठीक हो चुके है। जिले में अब तक पांच लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है।
जनपद पौड़ी गढ़वाल में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिस कारण जनपद वासी दहशत में है। पौड़ी जनपद के लिए चिंता की बात यह है कि उत्तर प्रदेश के बिजनौर, सहारनपुर और मुरादाबाद जिलों के अलावा उत्तराखण्ड के शहरों से लोग जिले में आ रहे है और अपना काम करने के बाद वापस लौट जा रहे है। वापस लौटने के बाद इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई आ रही है। जिस कारण प्रशसन और स्वास्थ्य विभाग को इन लोगों के सम्पर्क में आये लोगों को चिन्हित करने में दिक्कतें हो रही है। जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार विगत 24 अगस्त को 28 वर्षीय युवक ऋषिकेश से यमकेश्वर ब्लॉक में अपने गांव आया था और युवक वापस ऋषिकेश लौट गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गरूड़चट्टी में कोरोना जांच के लिए युवक का सैंपल लिया था। 23 अगस्त को 40 वर्षीय युवक देहरादून से कोटद्वार आया और वापस लौट गया। कीर्तिनगर निवासी युवक असम से अपने घर आया। कौड़िया चेक पोस्ट पर कोरोना जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने दोनों के सैंपल लिये। वहीं ऋषिकेश निवासी 37 वर्षीय युवक गरूड़चट्टी आया था। जहां कोरोना जांच के लिए युवक का सैंपल लिया गया। गुरूवार को उक्त चारों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।