पौड़ी की पीहू नेगी ने जीता स्वर्ण पदक
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : खेल विभाग की प्रशिक्षणार्थी पीहू नेगी ने संवाई मान सिंह स्टेडियम जयपुर राजस्थान में आयोजित अंडर-15 वर्ग में योनैक्स संनराईज ऑल इंडिया सब जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया है। पीहू की इस उपलब्धि पर जिला खेल अधिकारी, जिला बैडमिंटन संघ, खेल प्रेमियों, शहरवासियों ने खुशी जताई है।
जिला क्रीड़ा अधिकारी गिरीश कुमार ने बताया कि 5 से 12 फरवरी तक संवाई मान सिंह स्टेडियम जयपुर राजस्थान में योनैक्स संनराईज ऑल इंडिया सब जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। जिसमें पीहू नेगी ने उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया है। बताया कि इससे पूर्व भी पीहू नेगी कई पदक अपने नाम कर चुकी है। बताया कि साल 2022 में पीहू ने स्टेट युगल वर्ग प्रतियोगिता में ईस्ट जोन चैंपियन का खिताब अपने नाम किया और उत्तराखंड की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए भुवनेश्वर में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता।