कोटद्वार-पौड़ी

सदुपयोग के साथ शतप्रतिशत खर्च करें धनराशि

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जिला योजना की समीक्षा बैठक में बोले प्रभारी मंत्री
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: जनपद के प्रभारी व प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने वीसी के माध्यम से जिला योजना की समीक्षा की। प्रभारी मंत्री ने जिला योजना के तहत आवंटित धनराशि का आगामी मार्च तक शतप्रतिशत सदुपयोग करते हुए कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए है।
मंगलवार को आयोजित जिला योजना की बैठक में प्रभारी मंत्री ने लोनिवि व वन विभाग को भौतिक एवं वित्तीय प्रगति लाने के निर्देश दिए है। उन्होंने माह जनवरी तक जिला योजना में शत प्रतिशत व्यय करने वाले सात विभागों शिक्षा, दुग्ध विकास, संस्कृति, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, सहकारिता व ग्रामीण लघु उद्योग विभागों को बधाई दी। वहीं अन्य विभागों को कार्य गुणवत्ता के साथ आगमी मार्च माह तक पूरा करने के निर्देश दिए है। विधायक लैंसडाउन महंत दलीप रावत ने बताया कि पहाड़ों में मत्स्य पालन की अपार संभावना है लेकिन मौसम ठंडा होने के कारण वर्तमान में उपलब्ध मछलियों की प्रजातियां अच्छे से ग्रोथ नहीं कर पा रही है। जिस पर प्रभारी मंत्री ने मत्स्य विभाग के अधिकारी को यहां की ठंड के अनुरूप अच्छे तरीके से पनपने और ग्रोथ करने वाले मछलियों की अन्य प्रजातियों को तलाशने के निर्देश दिए हैं। प्रभारी मंत्री ने जिला पर्यटन विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि आगामी जिला योजना में पर्यटन विभाग सैकड़ो छोटी-छोटी योजनाओं को शामिल करने की जगह एक या दो बड़ी योजनाओं को शामिल करना सुनिश्चित करें। ताकि धन की उपयोगिता के साथ एक-एक पर्यटक स्थलों का विकास व्यवस्थित रूप से हो सके। बैठक में जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने बताया कि जिला योजना के तहत जनवरी 2023 तक 88 करोड़ के अनुमोदित परिव्यय के सापेक्ष 61 करोड़ 76 लाख रुपये का व्यय किया गया है जो कि अवमुक्त धनराशि का लगभग 70 प्रतिशत है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैठक में प्रभारी मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करते हुए मार्च 2023 तक जिला योजना की वित्तीय और भौतिक प्रगति को शत-प्रतिशत पूरा करना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे, जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र चौहान, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम सलोने, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ डीएस बिष्ट, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी, जिला उद्यान जिला डॉ डीके तिवारी, पंचायत राज अधिकारी अधिकारी जितेंद्र कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारी व वीसी के माध्यम से अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!