राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में पावनी ने किया जिले में टॉप

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जयहरीखाल ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेरूड़ा की कक्षा 5 की छात्रा पावनी ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय-2025 की प्रवेश परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया। छात्रा की सफलता पर खंड शिक्षा अधिकारी सहित विद्यालय के शिक्षकों ने खुशी व्यक्त करते हुए छात्रा को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। पावनी ने जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा-2025 में आठवीं रैंक हासिल करते हुए एक और उपलब्धि हासिल की है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव थपलियाल ने बताया कि पावनी शिक्षा सत्र 2024-25 में कक्षा 5 की छात्रा रही है। छात्रा ने 09 मार्च 2025 को कक्षा 6 में प्रवेश हेतु आयोजित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय-2025 क़ी प्रवेश परीक्षा दी। प्रवेश परीक्षा में छात्रा ने सर्र्वाधिक 88 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि छात्रा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन कर चुकी है। पावनी की इस शानदार सफलता पर खंड शिक्षा अधिकारी जयहरीखाल अमित चंद, प्रभारी बी.आर.सी. मोहन सिंह गुसाईं, संकुल समन्वयक मठाली आरती रावत, विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव थपलियाल, सहायक अध्यापिका ज्योति बौँठियाल, ग्राम सभा मेरुड़ा के ग्राम प्रधान दीनदयाल जदली, सामाजिक कार्यकर्ता अनुसूया प्रसाद जदली, सुनीता देवी, अनीता देवी, सुषमा देवी, ब्रह्मानंद जदली, राजेंद्र भारद्वाज, दीपा रानी, निधि नौटियाल, रविन्द्र कुमार, मंजू कपूर, नेहा मोहन, दीपक जदली, सतेश्वरी देवी, देवेंद्र सिलोनी, अंजू देवी, रेनू देवी, शाकम्बरी देवी, लक्ष्मी ध्यानी, नत्थी प्रसाद जदली, सरोजनी देवी, लक्ष्मी देवी, महेंद्र जदली, रिद्धि भट्ट, जयश्री कंडवाल, सीमा भारद्वाज आदि ने खुशी व्यक्त की। ग्राम प्रधान मेरुड़ा दीनदयाल जदली ने पावनी की इस सफलता का श्रेय छात्रा की मेहनत, प्रधानाध्यापक राजीव थपलियाल, सहायक अध्यापिका ज्योति बौंठियाल का कुशल मार्गदर्शन, माता-पिता राजेंद्र प्रसाद, पिंकी देवी तथा दादी सातेश्वरी देवी की बच्चों क़ी परवरिश तथा शिक्षा के प्रति सजगता को दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *