महिला मंगल दल एवं स्वयं सहायता समूहों ने लोकनृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति
मंगलवार को आज हेमा करासी और सौरभ मैठाणी देंगे प्रस्तुति
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : बैशाख महीने में लगने वाले प्रसिद्ध एकेश्वर कौथिग का विधिवत शुभारंभ हो गया है। दो दिवसीय मेले के प्रथम दिवस में मेला समिति के सदस्यों द्वारा सिद्ध पीठ एकेश्वर महादेव की पूजा अर्चना के बाद मेले का शुभारंभ किया गया। एकेश्वर कौथिग के दूसरे दिन मंगलवार को प्रसिद्ध जागर गायिका हेमा नेगी कराशि ओर लोक गायक सौरभ मैठाणी अपनी प्रस्तुति देंगे।
सोमवार को बतौर मुख्य अतिथि आरती नेगी जिला पंचायत सदस्य चैदार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मेले के प्रथम दिवस में 40 ग्राम सभाओं के महिला मंगल दल एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा पारंपरिक लोकनृत्य एवं सांस्कृतिक झांकियों का प्रदर्शन किया गया। झांकी एवं लोकनृत्य की प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका आशीष नेगी, नरेश सुंदरियाल, सरिता जोशी, मनोज भट्ट ने निभाई। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य आरती नेगी ने कहा कि हमारा प्रयास लोक संस्कृति एवं परंपरा का संरक्षण होना चाहिए। इस तरह के कार्यक्रमों से ही नवीन पीढ़ी अपनी संस्कृति के जड़ों को समझ पाएगी। इस अवसर पर मेला समिति के अध्यक्ष नरेंद्र नेगी, सुनील रावत, प्रकाश जदली, पंकज पोखरियाल, तेजपाल पंवार सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गणेश खुगशाल गणी ने किया।
छिलबट ने खूब गुदगुदाया
मेले में हास्य कलाकार संदीप छिलबट ने अपने चुटकुलों से लोगो का मनोरंजन किया। उन्होंने पहाड़ में फैली कुरीतियों पर अपने व्यंग्य से कटाक्ष किया।