पेइंग गेस्ट गेस्ट हाउस पर्यटकों से गुलजार
चमोली। नये साल के जश्न के लिए विश्व विख्यात पर्यटक रिजार्ट औली समेत चमोली जिले के सभी पर्यटन स्थलों यहां तक कि प्रति के बीच बसे दूर दराज के गांवों में बने पेइंग गेस्ट गेस्ट हाउस पर्यटकों से गुलजार हो गये हैं । पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने नव वर्ष आगमन के दृष्टिगत जनपद में पर्यटकों के आगमन पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है। मंगलवार को निरीक्षक जोशीमक राकेश भट्ट ने औली में होटल, रिजार्ट में निरीक्षण किया। पुलिस और प्रशासन जहां आगन्तुक पर्यटकों के स्वागत और सुरक्षा की कवायद में लगी है। वहीं इस बात की सतर्कता भी रखी जा रही है कि कहीं कोई असामाजिक तत्व तो यहां पर नहीं आया। औली में पुलिस निरीक्षक ने नये साल के अवसर पर आने वाले पर्यटकों के अभिनन्दन को होटल स्वामियों से वार्ता कर नववर्ष को शान्तिपूर्वक ढंग से मनाये जाने की अपील की जा रही। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बताया पुलिस द्वारा वाहनों को चेक कर सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी ओवर स्पीड में न चले, शराब पीकर वाहन संचालन न हो। औली और गोरसों के बीच पर्यटकों को लेकर चलने वाले घोड़ा-खच्चर संचालकों को पुलिस निरीक्षक ने बताया गया कि किसी भी पर्यटक के साथ अभद्रता का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिये। संचालित किए जा रहे प्रत्येक घोड़े-खच्चरों के साथ एक व्यक्ति (हकर) का होना जरूरी है साथ ही खच्चर संचालकों को रेट लिस्ट चस्पा करने हेतु अवगत कराया गया