डीएम अध्यक्षता में हुई पीसीपीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की बैठक
नई टिहरी। पीसीपीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की बैठक डीएम ड सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में निजी अस्पतालों के अल्ट्रासाउंड के नवीनीकरण व पंजीकरण को लेकर जहां चर्चा की गई। वहीं अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था अन्य सरकारी अस्तपालों में बढ़ाये जाने को लेकर भी मंथन हुआ। डीएम कार्यालय में मंगलवार को आयोजित बैठक में एसडीएच नरेन्द्रनगर में रेडियोलाजिस्ट के रिक्त पद, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ में सील अल्ट्रासाउंड मशीन को पुन: उपयोग में लाने, जिला अस्पताल बौराड़ी में उपलब्ध दो अल्ट्रासाउण्ड मशीन में से एक मशीन को सीएचसी चम्बा में हस्तान्तरित करने के मंथन के साथ ही मसीहा अस्पताल के अल्ट्रासाउण्ड केन्द्र के पंजीकरण व नवीनीकरण और स्मृति नर्सिंग होम घनसाली के अल्ट्रासाउंड केंद्र के पंजीकरण व नवीनीकरण को लेकर चर्चा की गई। जनपद के लिंगानुपात को मजबूत करने पर भी वार्ता हुई। डीएम ने कहा कि समिति की बैठक त्रैमासिक के स्थान पर प्रत्येक माह करवायें। कहा कि दो साल से ज्यादा पुराने एफ फार्म को निस्तारित करने से पूर्व यह चौक कर लें, कि कोई प्रकरण विचाराधीन न हो, इसके लिए समिति गठित की जाय। 2 साल से ज्यादा पुराने अभिलेखों को डिजिटल फार्म में रखने के निर्देश दिए। सीएचसी थत्यूड़ में सील अल्ट्रासाउंड मशीन को पुन: उपयोग में लाने के लिए सभी औपचारिकतायें पूरे करने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए। बैठक में सीएमएस ड अमित राय, एसीएमओ ड एलडी सेमवाल, जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी तनुजा रावत, आशा कोर्डिनेटर गोबर्द्धन गोस्वामी, ड सुनीता, निर्मला बिष्ट, जेपी बडोनी, दरम्यान रावत आदि मौजूद रहे।