मामूली कहासुनी को छोड़कर जिले में शांतिपूर्ण मतदान
काशीपुर। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर पूरे जिले में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। रुद्रपुर में डबल लाइन लगाने को लेकर महिला मतदाताओं के बीच धक्कामुक्की हुई। वहीं किच्छा और काशीपुर में मतदाता सूची में नाम नहीं होने पर कुछ लोगों ने मतदान केंद्रों के बाहर हंगामा काटा। रुद्रपुर के ट्रांजिट र्केप की ष्णा कलोनी स्थित वुडलैंड एकेडमी बूथ पर महिलाओं ने मतदान के लिए दो लाइनें बना लीं। मतदान करने के लिए दोनों लाइनों में लगी महिलाएं आपस में धक्कामुक्की करने लगीं। हालांकि बूथ पर तैनात महिला सुरक्षा कर्मी के समझाने पर महिलाएं मान गईं। वहीं किच्छा के गोविंद बल्लभ पंत स्कूल स्थित बूथ संख्या 87, 88 में मतदाता लिस्ट में नाम नहीं होने पर स्थानीय लोगों ने हंगामा काटा। लोगों का आरोप था कि बीएलओ ने जानबूझ कर लगभग 50 लोगों के नाम मतदाता लिस्ट से गायब कर दिए हैं। इस कारण वह वह वोट नहीं दे पा रहे हैं। कुछ देर तक हंगामा होने के बाद सभी लोग वापस चले गए। इस दौरान मतदान प्रक्रिया में कोई खलल नहीं पड़ा। वहीं काशीपुर के नगरनिगम में भी वोटर लिस्ट में नाम न आने पर कई वोटर बीएलओ से उलझे। उन्होंने बीएलओ पर मतदाता सूचियों में धांधली करने का आरोप लगाया। सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें समझाकर घर वापस भेज दिया।