चमोली : विकासखंड नारायणबगड़ थराली और देवाल में वैवाहिक सीजन होने से शहर के विभिन्न मार्गों में चलने वाली गाड़ियां बारात में लगने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। जिन रूटों में हर दस मिनट में गाड़ियां मिल जाती थी उस रूट में भी दोपहर में घंटों बैठकर भी यात्रियों को इंतजार करना पड़ रहा है। कर्णप्रयाग जाने वाली यात्री शीशराम ने बताया कि इस रूट में पहले दिन भर गाड़ियों चलती रहती थी। लेकिन विवाह में लगने के बाद से गाड़ियों की संख्या में कमी आ गई है। जिससे ग्रामीणों को बसों और छोटे वाहनों के लिए घंटों इंतजारी करनी पड़ रही है। (एजेंसी)