पेंशन विहीन कर्मी एनपीएस भारत छोड़ो के स्लोगन को सोशल मीडिया पर करेगें ट्वीट
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा पुरानी पेंशन बहाली के लिए पिछले छ: वर्षों से आंदोलन कर रहा है। मोर्चा 23 मार्च को शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस पर एनपीएस भारत छोड़ो के स्लोगन को सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियोें, मंत्रियों, सांसदों और विधायकों को टैग किया जाएगा।
जनपदीय सचिव अनूप जदली ने बताया कि कोटद्वार में 2 अप्रैल को पेंशन महाकुंभ (महारैली) का आयोजन किया जाएगा। रैली को सफल बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग, वन विभाग, जल निगम, जल संस्थान, डाक विभाग, एसबीआई, उत्तराखंड पावर कारपोरेशन, कोषागार, सिंचाई, उद्यान विभाग, में संपर्क किया गया। सभी से राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को समर्थन देते हुए सभी कार्यक्रमों में शत प्रतिशत प्रतिभागिता करने की अपील की गई। जिलाध्यक्ष सुजीत रावत ने सभी पेंशन विहीन कर्मियों से 23 मार्च के एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ों व 2 अप्रैल की महारैली को सफल बनाने में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि 23 मार्च को अंग्रेजों ने क्रांति की मशाल जलाने वाले भगत सिंह राजगुरु व सुखदेव को फांसी दे दी थी। इस दिन को याद करते हुए हर पेंशन विहीन कर्मचारी इस पेंशन की क्रांति को बल देगा। हमारी इस वाजिब मांग को लेकर लोगों के बीच जाने के लिए यह एक प्रचार अभियान है जिसमें हम पुरानी पेंशन को लेकर जारी अन्याय की बात सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के बीच रखेंगे। ट्विटर पर पेंशन इंकलाब जिंदाबाद के हैश टैग को ट्रेंड कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि अन्याय के बीच सदा ही भगत सिंह क्रांति की प्रेरणा रहे हैं इसी प्रेरणा से ओत प्रोत होकर सभी साथी पेंशन क्रांति का संदेश देंगे।