साइबर ठगों से सावधान रहे पेंशनर
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : साइबर ठगों ने अब पेंशनरों को निशान बना शुरू कर दिया है। साइबर ठग कोषागार का कार्मिक बताकर पेंशनरों को फोन कर उनकी निजी जानकारी ले रहे है।
मुख्य कोषाधिकारी गिरीश चन्द्र ने बताया कि कोषागार में जीवन प्रमाण पत्र के संबंध में कोई विवरण नहीं मांगा जा रहा है। यदि किसी के पास इस प्रकार की कोई फोन कॉल आती है तो किसी भी प्रकार का डाटा साझा न करें। उन्होंने कहा कि अन्य जनपदों से सूचना प्राप्त हो रही है कि साइबर ठग पेंशनरों को कोषागार का कार्मिक बताते हुए उनकी निजी जानकारी ले रहे है। उन्होंने कहा कि पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है वे जीवन प्रमाण पत्र अपडेट करने के लिए किसी कॉमन सर्विस सेंटर, प्रदेश के किसी कोषागार में जाकर या स्थानीय पोस्ट ऑफिस में जाकर जीवन प्रमाण पत्र की कार्यवाही पूर्ण कर सकते हैं।