बाजपुर के भूमि बचाने के लिए आंदोलित लोग लोकसभा चुनाव का बहिष्कार
रुद्रपुर। बुधवार को भूमि बचाओ आंदोलनकारियों ने तहसील परिसर में चल रहे आंदोलन स्थल पर एक आवश्यक बैठक की जिसमें सर्वसम्मति से तय हुआ कि अब आंदोलनकारी पीड़ित 20 गांव में लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे साथ ही किसी भी पार्टी के प्रत्याशी को गांव में नहीं घुसने देंगे । बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष करम सिंह पड्डा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में वक्ताओं ने कहा कि अपनी जायज मांगों को लेकर 20 गांव के भूमि पीड़ित पिछले 7 महीना से तहसील में शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलनकारियों पूरी तरह विश्वास में लिया गया था कि जब सीएम धामी बाजपुर में आएंगे तो उनकी समस्या का निदान हो जाएगा । किसान पूरी तरह से आश्वस्त थे लेकिन जब सीएम ने मंच से कोई भी ऐसी घोषणा नहीं की तो किसानों में भाजपा सरकार और सीएम के प्रति खासी नाराजगी है। सभी लोगों ने सर्व सम्मति से तय किया है कि अब 20 गांव के पीड़ित लोग ना तो मतदान करेंगे और यदि किसी भी पार्टी का कोई प्रत्याशी गांव में आया तो उसका विरोध होगा साथ ही भाजपा के नेताओं का भी अब आंदोलनकारी विरोध करेंगे। बैठक में जगतार सिंह बाजवा, रजनीत सिंह सोनू, विक्की रंधावा, बल्ली सिंह चीमा, हरमिंदर सिंह बराड़, मनदीप सिंह, सुखजीत सिंह, हरपाल सिंह, कुलबीर सिंह, हरप्रीत निज्जर आदि भूमि पीड़ित मौजूद रहे।