विद्युत आपूर्ति सुचारू न होने पर भड़के लोग
श्रीनगर गढ़वाल : नगर निगम क्षेत्रांतर्गत बिलकेदार, नकोट, सहित दिगोली में लम्बे समय से विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से न आने पर स्थानीय लोगों ने कड़ा आक्रोश व्यक्त किया है। विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से नगर निगम के बिलकेदार, नकोट, जनासू, दिग्गोली, धनचडा को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
भाजपा मंडल के मीडिया प्रभारी बिपेंद्र सिंह बिष्ट, विनोद बडोनी, सूरज प्रकाश, बहादुर सिंह भंडारी, संदीप सिंह रावत, अनूप सिंह चौहान, सुमित शर्मा, मुकेश सिंह नेगी, विनोद सिंह रावत ने कहा कि बीते दिन अयोध्या में हुए रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का लाइव टेलिकास्ट हर जगह देखा गया। लेकिन नगर निगम के बिलकेदार, नकोट, जनासू, दिग्गोली, धनचड़ा में विद्युत आपूर्ति ठप होने से लोग मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण नहीं देख सके। उन्होंने कहा कि लोग यहां नये-नये उद्योग लग रहे हैं। लेकिन विद्युत आपूर्ति सुचारू न होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। कहा कि रात्रि में भी विद्युत आपूर्ति ठप रहने से जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है। कहा कि इस संदर्भ में कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन विभाग द्वारा आश्वासन देकर लोगों को गुमराह करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द से विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं कि जाती है तो स्थानीय जनता उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। वहीं विद्युत विभाग के एसडीओ सचिन सचदेवा ने बताया कि इस संदर्भ में किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं आयी है। (एजेंसी)