सुरंग निर्माण से हो रही समस्या का निराकरण न होने पर भड़के लोग
श्रीनगर गढ़वाल : पूर्व सैनिक सेवा कल्याण समिति श्रीकोट गंगानाली ने रेलवे सुरंग निर्माण कार्यों से हो रही समस्याओं का निराकरण न होने पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने रेलवे निर्माण कार्य से पूर्व सैनिक के आवासीय भवन को पहुंची क्षति का निरीक्षण किए जाने की मांग की।
सोमवार को पूर्व सैनिक कल्याण समिति श्रीकोट गंगानाली के अध्यक्ष दर्शन सिंह भंडारी ने उपजिलाधिकारी श्रीनगर के माध्यम से जिलाधिकारी पौड़ी को भेजे ज्ञापन में कहा कि श्रीकोट स्थित गैस गोदाम के पास बन रही सुरंग के ऊपर तौल्यों गांव में पूर्व सैनिक राकेश सिंह कंडारी का आवासीय भवन स्थित है। रेलवे सुरंग निर्माण कार्य में हो रही ब्लॉस्टिंग से आवासीय भवन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो रहा है। जिससे उनका परिवार डर के साए में जी रहा है। कहा कि इस संदर्भ में कई बार स्थानीय विधायक एवं रेलवे अधिकारियों से लिखित ज्ञापन प्रेषित किया गया है। बावजूद कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है। उन्होंने उपजिलाधिकारी नुपुर वर्मा से पूर्व सैनिक के आवसीय भवन का निरीक्षण किए जाने व मुआवजा दिए जाने और पूर्व सैनिक परिवार को विस्थापित किए जाने की मांग की है। (एजेंसी)