एनसीआर में राहत की सांस ले रहे हैं लोग, नोएडा और गाजियाबाद में कम है एक्यूआई
नोएडा , दीपावली के बाद जिस तरीके से एनसीआर में धुंध की चादर देखने को मिलती है और स्मॉग के चलते लोगों को सांस लेने में दिक्कत होती है, वैसे हालत फिलहाल दिल्ली के कुछ इलाकों को छोड़ दे तो नोएडा और गाजियाबाद के इलाकों में देखने को नहीं मिल रहे हैं। वायु गुणवत्ता सूचकांक के मुताबिक दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 300 से 400 के बीच बना हुआ है। वही गाजियाबाद में एक्यूआई 245, ग्रेटर नोएडा में 276 और नोएडा में 236 बना हुआ है।
इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार काफी कम स्मॉग देखने को मिल रहा है। हालांकि इसके पीछे वजह ठंड का देर से आना भी बताया जा रहा है। साथ ही चल रही तेज हवा भी प्रदूषण को वातावरण में बहुत देर तक टिकने नहीं दे रही है।
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह 9 बजे तक औसतन वाले गुणवत्ता सूचकांक 349 अंक बना हुआ है। जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर गाजियाबाद में 245, ग्रेटर नोएडा में 276 और नोएडा में 236 अंक बना हुआ है।
दिल्ली के कई ऐसे इलाके हैं जहां पर एक्यूआई 400 के करीब पहुंच गया है। इनमें दिल्ली के जहांगीरपुरी में सबसे अधिक 409 बना हुआ है। राजधानी दिल्ली के अधिकांश इलाकों में एक्यूआई लेवल 300 से 400 के बीच में बना हुआ है। आनंद विहार में 378, अलीपुर में 397, अशोक विहार में 389, बवाना में 400, बुराड़ी क्रॉसिंग में 352, मथुरा रोड में 316, द्वारका सेक्टर 8 में 356, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 344, डीटीयू में 311, आईजीआई एयरपोर्ट में 336, आईटीओ में 338, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 216, लोधी रोड में 308, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 369, मुंडका में 389, मंदिर मार्ग में 344, नरेला में 352, नेहरू नगर में 368, नॉर्थ कैंपस डीयू में 363, नजफगढ़ में 356, पटपडग़ंज में 366, ओखला फेस 2 में 339, एनएसआईटी द्वारका में 369, आरके पुरम में 368, रोहिणी में 384, शादीपुर में 383, सिरी फोर्ट में 337, विवेक विहार में 372, वजीरपुर में 391 बना हुआ है।
जबकि अगर गाजियाबाद की बात करे तो यहां पर इंदिरापुरम में 204, लोनी में 278, संजय नगर में 198 और वसुंधरा में जो दिल्ली के बेहद करीब है, वहां पर एक्यूआई 301 बना हुआ है। ऐसे ही ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क 3 में एक्यूआई 275 और नॉलेज पार्क 5 में एक्यूआई 277 बना हुआ है। नोएडा में भी सिर्फ एक जगह पर ही सेक्टर 62 में एक्यूआई 304 पर है। जबकि सेक्टर 125 में 166, सेक्टर 1 में 185, सेक्टर 116 में 290 पर है।