उत्तराखंड

शिक्षा व समाज सेवा के क्षेत्र में उत्ष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रप्रयाग। स्वर्गीय चौन सिंह रावत सरस्वती बाल विद्या मंदिर अमकोटी का वार्षिकोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्तिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया। समारोह में विद्यालय परिवार की ओर से शिक्षा व समाज सेवा के क्षेत्र में उत्ष्ट कार्य करने वाले लोगों को विधायक भरत सिंह चौधरी ने सम्मानित किया है। रविवार को विधायक भरत सिंह चौधरी व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। इस अवसर पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने कारगिल युद्घ के दौरान अदम्य साहस दिखाने वाले पूर्व सैनिकों मोर सिंह नेगी व करम सिंह रावत के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में उत्ष्ट कार्य करने वाले शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार प्राप्त नागेन्द्र इंका बजीरा के शिक्षक बीरेंद्र सिंह राणा,समाज सेवा के क्षेत्र में भाजपा जखोली मण्डल अध्यक्ष व प्रधान धनकुराली धूम सिंह राणा, प्रधान उच्छना सीमा देवी व मेधावी छात्र लवीश रावत को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया है।
विधायक चौधरी ने शिक्षकों व अभिभावकों से अपने नौनिहालों का भविष्य बेहतर बनाने में सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने विद्यालय में दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण की भी घोषणा की है। कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ सांस्तिक कार्यक्रमों में नन्दा देवी राजजात यात्रा की मन मोहक प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह सजवाण ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की वार्षिक प्रगति आख्या प्रस्तुत की है। इस मौके विधायक प्रतिनिधि भूपेंद्र भण्डारी, प्रवक्ता बीरेंद्र सिंह नेगी,डा़ संजय सिंह, संजयपाल नेगी,किशन सिंह नेगी, पूर्व प्रधान परमजीत सिंह नेगी,धर्मपाल रावत आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!