एसडीएम कार्यालय के पीटे रह रहे लोगों को नहीं मिल रहा पानी
बागेश्वर। नगर में तीन दिन से पीने के पानी का संकट गहरा गया है। एक दिन पहले मंडलसेरा में तो दूसरे दिन तहसील मार्ग के मजियाखेत में पानी का संकट गहराया गया है। क्षेत्र में पानी नहीं आने से लोगों की दिनचर्या गड़बड़ा गई है। उनका पूरा दिन पानी की व्यवस्था में ही गुजर रहा है। हैंडपंपों तथा प्रातिक स्रोतों से पानी लाकर लोग अपनी प्यास बुझा रहे हैं। कपड़े धोने की समस्या बनी हुई है। जहां पानी आ भी रहा है वह मानकानुसार नहीं मिल रहा है। तहसील कार्यालय के पीटे बसे मजियाखेत क्षेत्र में दो दिन से पानी नहीं आ रहा है। पानी के अभाव में लोग परेशान हैं। सुबह से ही लोग त्यूनरा धारे से पानी लाकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। इन दिनों सुबह के स्कूल होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। सुबह के समय लोगों को अपने बच्चों को नाश्ता आदि कराकर स्कूल भेजने का होता है, लेकिन पानी ने उनकी दिनचर्या को पटरी से उतार दिया है। क्षेत्र के लोग सुबह से परेशान हैं। दो दिन पहले यही स्थिति मंडलसेरा क्षेत्र में बनी हुई थी। जहां पानी की आपूर्ति हो भी रही है वहां पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। पांच एमएलडी के बजाए लोगों को तीन एमएलडी पानी मिल रहा है। इस कारण घरों में लगी टंकियां भी शोपीस बनी हुई हैं। उनमें पानी स्टोर ही नहीं हो रहा है। लोगों ने जल संस्थान से जल्द पानी की आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है। मांग करने वालों में बसंत पाठक आदि शामिल हैं। इधर जल संस्थान के ईई सीएस देवड़ी ने बताया कि मजियाखेत में पानी आपूर्ति नहीं होने की शिकायत उन्हें मिली है। क्षेत्र के लाइनमैन को भेजकर लाइन की जांच की जाएगी। जो भी समस्या होगी उसे जल्द दूर कर दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से भी पानी की बचत की अपील की है।