चुनाव बहिष्कार पर अड़े कपीरी के 11 बूथों के लोग
चमोली : सुमल्टा-कोलाडुंग्री मोटर मार्ग की वित्तीय स्वीकृति सहित 12 मागों का निराकरण न होने से नाराज कपीरी क्षेत्र के लोगों की तहसीलदार के साथ बैठक बेनतीजा रही। कहा गया कि वार्ता केवल विधायक, मंत्री व डीएम के साथ ही की जाएगी। धारडुंग्री-नैनीसेंण-बगोली मोटर मार्ग को स्टेट हाईवे घोषित न किए जाने, कालेश्वर-कांडामैखुरा-कपीरी पंपिंग योजना के निर्माण में देरी व स्कूलों में शिक्षकों की कमी आदि को लेकर कपीरी विकास संघर्ष समिति के लोग नाराज चल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने 11 बूथों पर चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया था। जिस पर ग्रामीणों की गड़कोट कपीरी में तहसीलदार सुधा डोभाल, कानूनगो बिजेंद्र गुसाई, पटवारी अशोक बैरवाल के साथ हुई वार्ता विफल रही। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर शासन-प्रशासन व संबंधित विभागाध्यक्षों को ज्ञापन के माध्यम से लगभग 12 सूत्रीय मांगों से अवगत कराते आ रहे हैं। लेकिन जनता की समस्याओं को नजर अंदाज किया गया। निर्णय लिया गया कि चुनाव बहिष्कार के विषय पर वार्ता केवल विधायक, मंत्री व जिलाधिकारी चमोली के साथ ही की जाएगी। (एजेंसी)