पांच सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम से मिले बाछम के लोग
बागेश्वर)। पांच सूत्रीय मांगों को लेकर बाछम के ग्रामीण जिलाधिकारी से मिले। उन्होंने कहा कि पांच साल पहले उन्होंने लोक सभा चुनाव का बहिष्कार किया। इसके बावजूद भी समस्या आज भी जस की तस हैं। अगर उनकी समस्या नहीं सुलझी तो इस बार भी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार होगा। इसकी सारी जिलाममेदारी जिला प्रशासन की होगी। ग्राम प्रधान मालती देवी ने बताया कि राजूहा बाछम का उच्चीकरण, दूर संचार सुविधा, जैतोली तोक में विद्युतीकरण, सुंदरढूंगा ग्लेशियर ट्रैक रूट निर्माण तथा पिंडर पुल से मल्ला बाछम तक मोरटर मार्ग निर्माण मांगें प्राथमिकता में है। इन्हीं मांगों को लेकर उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया था, तब उन्हें आश्वास्त किया गया था कि जल्द समस्या का समाधान होगा, लेकिन पांच साल बीत जाने के बाद भी समस्या आज भी जस की तस है। उन्होंने जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर दोबारा लोकसभा चुनाव का बहिष्कार की चेतावनी दी है। इस आशय का एक ज्ञापन उन्होंने जिलाधिकारी अनुराधा पाल को सौंपा।