पेयजल समस्या से जूझ रहे भतरौला के लोगों ने किया प्रदर्शन
बागेश्वर। नगर के भतरौला क्षेत्र में लोगों को पीने के लिए पानी नसीब नहीं हो रहा है। यहां के लोग जल संस्थान को बिल का भुगतान तो कर रहे हैं पर उन्हें पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। सोमवार को स्थानीय लोगों ने पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार और विभाग पर उपेक्षा का आरोप लगाया। कहा कि वे पानी की समस्या को लेकर तीन बार डीएम को अवगत करा चुके हैं। जल संस्थान कार्यालय में प्रदर्शन के दौरान उपभोक्ताओं ने कहा कि उनके यहां हर साल यह समस्या पैदा होती है। गर्मी आते ही उन्हें पानी के लिए तरसना पड़ता है। कहा कि जल संस्थान द्वारा बिल तो लिया जाता है परंतु पानी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को भी इस संबंध में कई बार अवगत कराया जा चुका है, परंतु समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। महिलाओं ने कहा कि प्रशासन आम जनता की सुध नहीं ले रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार की भी आलोचना की। कहा कि यदि शीघ्र पेयजल योजना सुचारू नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। जल संस्थान के अधिकारियों ने उपभोक्ताओं को शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान ललित राम, योगेश कुमार, लक्ष्मी देवी, गोपुली देवी, तारा आर्या, हरीश राम, ललित प्रसाद, विद्या देवी आदि मौजूद थे।