चंद्रबनी के लोगों ने की मालिकाना हक देने की मांग

Spread the love

देहरादून। चंद्रबनी क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह राघव के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल से मुलाकात कर चंद्रबनी क्षेत्र के पांच हजार परिवारों को मालिकाना हम देने को लेकर ज्ञापन सौंपा। क्षेत्रीय पार्षद सुखबीर बुटोला ने बताया कि, चंद्रबनी क्षेत्र के तहत धारा चार वन भूमि व कब्जे की भूमि में रह रहे 5 हजार परिवार मालिकाना हक पाने के लिए पिछले पचास साल से प्रयासरत हैं। चंद्रबनी क्षेत्र के कैलाशपुर, पित्थूवाला, अमर भारती, चंद्रबनी चोयला, पटियोंवाला, भुत्तोवाला, धार वाली आदि कई गांव के लोग पिछले 50 वर्षों से अधिक सालों से यहां निवासरत हैं। जो पूर्व में राज्य सरकार की भूमि थी। इस पर राज्य सरकार ने दून हाउसिंग सोसायटी बनाने का निर्णय लिया था। जिसमें से 700 एकड़ भूमि को बाद में धारा 4 के अंतर्गत वन महकमे को दे दिया गया। जिस पर पूर्व में लोगों द्वारा भवन बना दिए गए, वर्तमान में लगभग 5 हजार परिवार यहां निवासरत हैं। यहां की आबादी को बिजली, पानी व अन्य सभी सरकारी सुविधा मिल पा रही हैं। मगर निवास समेत अन्य प्रमाण पत्र आदि नहीं बन पा रहे हैं। कई बार वन अधिकारियों द्वारा क्षेत्रवासियों को परेशान किया जाता है। ज्ञापन में स्थानीय लोगों को मालिकाना हक का निर्णय सीएम घोषणा या कैबिनेट बैठक के आधार पर देने की मांग की गई। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख विपिन कुमार, मदन सिंह, अनीश भटनागर, अनिल ढकाल, राधेश्याम कश्यप, प्रेम सिंह, विलोचन प्रसाद शर्मा, दीपक मेहता, अजय गोयल, नरेश त्यागी, मनोज कोठारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *