चमोली : कपीरी पट्टी में खतियाड़ी से गाड़गंगा जोड़ तक सड़क पर डामरीकरण व नाली निर्माण की मांग को लेकर कालूसैंण संघर्ष समिति से जुड़े लोगों ने मंगलवार को कर्णप्रयाग में जुलूस निकाला। गुस्साएं लोगों ने कहा कि उनके गांव की सड़क को बने 13 साल से अधिक समय बीत गया है। लेकिन लोनिवि अभी तक डामरीकरण नहीं कर पाया है। ऐसे में लोग खौफ के साए में सड़क पर सफर करने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है। मंगलवार को कालूसैंण संघर्ष समिति के बैनर तले कपीरी क्षेत्र के सुणांई, सेरागाड़, ह्यूणा, थग्याला, फाला, पाडली और खत्याड़ी के करीब 200 से अधिक लोग 30 किलोमीटर दूर से वाहनों में कर्णप्रयाग पहुंचे। उसके बाद ग्रामीण नारेबाजी करते हुए उमा देवी मंदिर परिसर से बस स्टेशन व अपर बाजार होते हुए तहसील में पहुंचे। वहां ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए। गुस्साएं लोगों ने कहा कि ग्रामीणों के अथाह प्रयासों के बाद खत्याड़ी से आमसौड़ तक सड़क का निर्माण हुआ। लेकिन एक दशक से अधिक समय बीतने के बाद भी सड़क पर डामर नहीं हो पाया है। सड़क कई जगह संकरी है और गड्ढे हो रखे हैं। नालियां न होने से बरसात का पानी सड़क पर बह रहा है और कीचड़ में वाहन फंस रहे हैं। (एजेंसी)