नई टिहरी में दिवाली पर लोगों ने खेला भैलो

Spread the love

नई टिहरी। टिहरी जिले में दीपावली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने घरों में पारंपरिक पहाड़ी व्यंजन बनाये, बच्चों ने जमकर आतिशबाजी की। लोगों ने एक दूसरे को खील बतासे, मिठाई और पकवान दिये। रविवार को टिहरी जिले में दीपावली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने पारंपरिक पहाड़ी व्यंजन उदड़ की दाल की पकोड़ी और स्वाले बनाये,और अपने पास पड़ोस के साथ नाते रिस्तदारों को उपहार स्वरुप मिठाई भेंट की। दीपवाली पर्व पर लोगों ने अपने घरों के आंगन और खेतों में भैलो भी खेला। नई टिहरी, घनसाली, चमियाला, नरेन्द्रनगर, थत्यूड़, लंबगांव, चंबा, नैनबाग, देवप्रयाग सहित अन्य बड़े छोटे कस्बों में दीपवाली पर्व पर खूब चहल पहल रही, लोगों ने खूब खरीददारी की और एक दूसरे को दीपवाली की बधाई दी। ग्रामीण क्षेत्रों में दीपावली पर्व पर रात को भोजन के बाद ढोल वादकों ने ढोल दमाऊं बजाकर ग्राम देवता का आह्वान किया, देवता के पश्वा के साथ ग्रामीणों ने भी नृत्य किया। लोगों ने चीड़ के लकड़ी के छिलकों की गठरियों को रस्सियों पर बांधकर भेलों खेला। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने दीपवाली पर्व पर घरों की देहरियों पर रंगोली बनाने के साथ घरों को रंग बिरंगी लाइटों, दीये और मोमबती जलाकर सजाया। साथ लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर धन, अन्न और सुख समृद्घि की कामना की। बच्चों ने देर रात तक जमकर आतिशबाजी की। उधर नई टिहरी कोतवाली के थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि दीपवाली पर्व पर किसी तरह की आगजानी के साथ जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। जिला अस्पताल के सीएमएस ड़ अमित राय ने बताया कि अस्पताल में भी जलने और झुलसने से संबंधित किसी प्रकार का मामला नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *