उत्तराखंड

लकड़ी के मकान में लगी आग, ढाबा और दुकान जलकर राख

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

विकासनगर। त्यूणी-मोरी मोटर मार्ग पर गेट बाजार स्थित एक लकड़ी के मकान में रविवार शाम को अचानक आग लग गई। जिससे मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया। मकान में दो महिलाओं की दुकान थी, जिनमें रखा सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया। करीब दो लाख रुपये के सामान का नुकसान होना आंका गया है। मौके पर पहुंची त्यूणी थाना पुलिस, दमकल विभाग और राजस्व विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया, जिससे त्यूणी बाजार में बड़ा हादसा होने से टल गया। रविवार को दीपावली होने के चलते बाजार के व्यापारी शाम को जल्द अपने घरों को चल दिए। गेट बाजार त्यूणी में बनवारी लाल, निवासी मन्योटि के कच्चे मकान में संगीता पत्नी सचिन की कपड़े और कस्मेटिक की दुकान और चंद्रा पत्नी ब्रह्मपाल का खाने का ढाबा था। शाम करीब सात बजे अचानक मकान में आग लग गई और मकान धू-धूकर जलने लगा। इस दौरान दुकान में रखा गैस सिलेंडर फट गया। जिससे आग ने और विकराल रूप घारण कर दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल विभाग, थाना त्यूणी पुलिस व राजस्व विभाग की टीम करीब साढ़े सात बजे मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। ढाबे के अंदर चार गैस सिलेंडर रखे थे। जिनमें भी आग लग गयी। किसी तरह दमकल विभाग की टीम ने सिलेंडरों को दुकान से बाहर निकालकर फटने से बचा लिया। स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी ने पड़ोस में रहने वाले भागमल शर्मा के मकान की छत में लगी पानी की टंकी व पाइप लाइन तोड़कर करीब 45 मिनट में आग पर काबू पा लिया। हालांकि तब तक दुकान और ढाबा पूरी तरह से जलने के कारण उनमें रखा सामान राख हो गया था। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। संभावना जताई जा रही है कि पटाखे की चिंगारी अथवा दुकान में जलाए गए दीये से मकान में आग लगी हो। मौके पर प्रभारी तहसीलदार जीडी जोशी, राजस्व उप निरीक्षक नाग चन्द, थाना पुलिस के एसआई मुकेश चौधरी, कांस्टेबल अरुण रावत, मंजीत, कमलेश, मनीष, सुभाष, जेई ऊर्जा निगम राज किशोर, सुरेन्द्र जोशी, जगत सिंह, भागमल, गुमान सिंह आदि ने आग बुझाने में सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!