श्रीनगर गढ़वाल : डुंगरीयों श्रीकोट गंगानाली में पेयजल आपूर्ति सुचारु करने की मांग को लेकर गुरुवार को लोगों ने जल संस्थान कार्यालय में प्रदर्शन किया। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने ईई को ज्ञापन सौंपकर जल्द आपूर्ति सुचारु करने की मांग उठाई
गुरुवार को प्रदर्शन के दौरान स्थानीय लोगों ने कहा कि विगत एक हफ्ते से पेयजल आपूर्ति सुचारु न होने से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जल्द से पेयजल आपूर्ति को सुचारु रूप से शुरू करने की मांग की है। पूर्व ग्राम प्रधान श्रीकोट राजेश्वरी रावत, यशीश रावत, मंजू चमोला, रजनी परमार ने कहा कि पाइन लाइन पुरानी होने के चलते पानी घरों तक नहीं पहुंच पा रहा है। जिससे लोगों को पानी ढोने को मजबूर होने पड़ रहा है। कहा कि बढ़ती गर्मी के साथ ही पेयजल आपूर्ति सुचारु न होने से लोगों को खासी दिक्कत हो रही हैं। उन्होंने डुंगरीयों श्रीकोट के कनेक्शन को नये पाइन लाइन से जोड़ने की मांग की है। इस बाबत पर डुंगरीयों श्रीकोट के स्थानीय लोगों ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन प्रेषित किया। इस मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र रावत, उद्योग व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी, पुष्कर सिंह बिष्ट, विश्वेश्वरी भंडारी, आशा बिष्ट आदि मौजूद थे। (एजेंसी)