सड़क के डामरीकरण को लेकर लोगों ने दिया धरना
उत्तरकाशी। ज्ञानसू ज्ञाणजा मोटरमार्ग के डामरीकरण और प्रतिकर भुगतान की मांग को लेकर क्षेत्रीय ग्रामीण पीएमजीएसवाई कार्यालय जोशियाड़ा में मौन व्रत तथा अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। इस दौरान ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को ज्ञाणजा, साल्ड, बसूंगा आदि गांवों के ग्रामीण जोशियाड़ा कंसेण स्थित पीएमजीएसवाई कायालय परिसर पहुंचे। यहां ग्रामीणों ने मौन व्रत और अनिश्चितकालीन धरना शुरू करते हुए विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने कहा कि ज्ञानसू-ज्ञाणजा मोटरमार्ग पर डामरीकरण न होने से क्षेत्रीय ग्रामीणों को आवागमन करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दो साल डामरीकरण की मांग को लेकर विभाग सहित शासन प्रशासन को मौखिक और लिखित रूप से अवगत करा चुके हैं, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। ग्रामीण विपिन नेगी ने कहा कि ज्ञाणजा मोटरमार्ग का किसानों को अब तक प्रतिकर भुगतान भी नहीं हुआ है। जिस कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। धरना देने वालों में नीरज पंवार, हेमराज पंवार, अनुराग बिष्ट, अर्जुन पंवार, नागेंद्र पंवार, दीपक नेगी, गौतम पंवार, सौरव नेगी, कैलाश नेगी, अमित, विपिन आदि थे।