धनतेरस पर लोगों ने जमकर की खरीददारी, व्यापारियों के चेहरे खिले
श्रीनगर गढ़वाल : धनतेरस पर्व पर मंगलवार को श्रीनगर के बाजारों में सुबह से ही खरीददारी के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। लोगों इलेक्ट्रानिक्स, सोना-चांदी, बर्तन, दीये, लड़ियों, मिठाईयों समेत वाहनों की खरीददारी की। जिससे व्यापारियों के चेहरे खिले नजर आये।
श्रीनगर के वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली मार्ग, गणेश बाजार, काला रोड़ व गोला पार्क सहित श्रीकोट में इलेक्ट्रानिक्स, सोना-चांदी, बर्तन, दीये, लड़ियों, मिठाईयों समेत वाहनों की खरीददारी करने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। त्योहारी माहौल को देखते हुए ग्रामीण इलाकों से पहुंचे लोग भी जमकर सामानों की खरीद करते हुए नजर आए, जिससे व्यापारियों के चेहरे खिल उठे। धनतेरस पर बेतहाशा भीड़ बढ़ने पर पुलिस प्रशासन यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगा रहा। दूसरी ओर कीर्तिनगर टैक्सी स्टैण्ड के समीप लगी पटाखों की दुकानों में दीपावली के लिये खरीददारों का आना जारी रहा। धनतेरस के साथ ही दीपावली पर्व पर श्रीनगर शहर के बाजारों में व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने चौपहिया वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। चप्पे-चप्पे पर दुपहिया वाहनों का प्रवेश भी वर्जित है। जिससे जनता को काफी राहत मिल रही है।