कैबिनेट मंत्री का धरने में बैठे लोगोें ने किया विरोध
श्रीनगर गढ़वाल : शुक्रवार को नगर निगम चौराहे पर पीपलचौरी में अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने को धरना 11 वें दिन भी जारी रहा। धरने में बैठी अंकिता की मां सोनी देवी और पिता वीरेंद्र भंडारी ने कहा कि जब तक सरकार वीआईपी पर जांच नहीं बिठाती और आशुतोष नेगी को रिहा नहीं करती तब तक वह धरने में बैठे रहेंगे। उधर, भाजपा विधानसभा कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का धरने में बैठे लोगों ने विरोध किया। इस दौरान उन्होंने सरकार और स्थानीय विधायक के खिलाफ नारेबाजी की।
धरने को समर्थन देते हुए पूर्व प्रधान महड़ मानवेन्द्र प्रताप सिंह नेगी, मोहित डिमरी, यूकेडी के अर्जुन नेगी ने कहा कि अंकिता भंडारी प्रकरण को लेकर सरकार खामोश बैठी हुई है। साथ ही अंकिता भंडारी के न्याय के लिए लड़ रहे आशुतोष को एक अन्य मामले में सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है। कहा कि अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर जहां महिलाओं का सम्मान किया जा रहा है, वहीं आज एक महिला अपनी बेटी के न्याय के लिए धरना दे रही है,जिसका सभी घोर विरोध करते है। धरना प्रदर्शन में निशा बिष्ट, केशव सिंह, मोनिका चौहान, संदीप कुमार, डॉ. मुकेश सेमवाल, बबीता, शिप्रा बडौला, सरस्वती देवी, सुमन, सुनीता बिष्ट, गुन्नी देवी, रेशमा, नितिन मलेठा, अरूण नेगी सहित आदि मौजूद थे। (एजेंसी)