आपरेशन कामधेनु को लेकर किया लोगों को जागरूक
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। सतपुली पुलिस ने लोगों को आपरेशन कामधेनु को लेकर जागरूक किया। पशुओं को सड़कों पर छोड़ने पर अअब पशु क्रूरता अधिनियम और उत्तराखण्ड गौवंश अधिनियम के तहत कार्यवाही होगी।
एसएसपी पी रेणुका देवी द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन कामधेनु को लेकर सतपुली पुलिस ने भी जारुकता अभियान शुरू कर दिया है। उपनिरीक्षक दीपा शाह ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि ऑपरेशन कामधेनु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जो एक माह तक चलाया जाएगा। उत्तराखंड गोवंश अधिनियम 2007 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि पशुओं को आवारा छोड़ने पर जहां एक ओर सड़कों पर दुर्घटना बढ़ती है वहीं पशुओं पर भी इसका बुरा असर पड़ता है। जिसे देखते हुए पशु क्रूरता अधिनियम के तहत गोपाल के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर कांस्टेबल देशराज, अरुण मौजूद रहे।