एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर करते थे लोगों के खाते साफ, गिरफ्तार
-हरियाणा निवासी आरोपी पर पुलिस ने रखा था 10 हजार रुपये का इनाम
-गिरोह के दो सदस्य पूर्व में हो चुके हैं गिरफ्तार, फरार चल रहे तीसरे को भी दबोचा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर लोगों के बैंक खातों पर हाथ साफ करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने उस पर 10 हजार रुपये का इनाम रखा हुआ था। गिरोह के दो अन्य सदस्यों को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी गणेश लाल कोहली ने पत्रकारों से वार्ता में बताया कि सतीश निवासी रोहतक, हरियाणा व उसके दो अन्य साथी एटीएम में स्कीमर लगा देते थे। जैसे ही कोई व्यक्ति अपने एटीएम कार्ड से पैसे निकालता था तो इस स्कीमर की मदद से उस एटीएम कार्ड का क्लोन बन जाता था। जिसकी मदद से यह आरोपी हूबहू दूसरा एटीएम कार्ड बना लेते थे और फिर लोगों के खातों से सारे पैसे निकाल लेते थे। जब लोगों के मोबाइल पर पैसे निकलने का मैसेज आता था तो तब जाकर उन्हें ठगी का पता चलता था। कोटद्वार में भी उक्त गैंग ने लोगों के खाते से रकम साफ की थी, जिसके संबंध में कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज है। पूर्व में पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि सतीश करीब एक साल से फरार चल रहा था। अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी, क्षेत्राधिकारी गणेश लाल कोहली, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार विजय सिंह, उ0नि0 प्रमोद कुमार के नेतृत्व में थाना कोटद्वार एवं सीआईयू की संयुक्त टीम का गठन किया गया। टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी को मुखबिर तंत्र सक्रिय किया और शुक्रवार को सतीश को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया।