जनप्रतिनिधियों को ई ग्राम स्वराज पोर्टल के बारे बताया
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बीरोंखाल ब्लॉक की न्याय पंचायत ग्वीन के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय मैठाणा में सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी की ओर से जनप्रतिनिधियों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम पंचायत विकास अधिकारी राजेंद्र रावत ने किया। उन्होंने कार्यक्रम को जनप्रतिनिधियों के लिए उपयोगी बताते हुए कहा कि इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने गांव में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी ले सकता है। इस मौके पर एजेंसी की सहयोगी संस्था आईटीडीए कैल्क के हितेश रतूड़ी ने जनप्रतिनिधियों को ई ग्राम स्वराज पोर्टल के साथ ही अपणी सरकार ई सर्विस पर भी जानकारी दी गई। इस दौरान क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।