कोटद्वार-पौड़ी

पैराग्लाइडिंग में हिमाचल, माउंटेन बाइकिंग में नेपाल का दबदबा

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। जनपद के नायर घाटी में आयोजित चार दिवसीय प्रथम नयार घाटी एडवेंचर फेस्टिवल एवं राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के साथ सम्पन्न हो गई। मुख्य अतिथि मुकेश कोली ने सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी एवं सम्मान राशि भेंटकर सम्मानित किया।
नयारघाटी एडवेंचर फेस्टिवल में आयोजित पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अमित कुमार, द्वितीय स्थान रंजीत सिंह और तृतीय स्थान चित्र सिंह ने प्राप्त किया। प्रथम विजेता को 50,000 द्वितीय को 30,000 तथा तृतीय विजेता को 20,000 हजार रुपए की सम्मान राशि दी गई। ये तीनों विजेता बीर बिलिंग हिमाचल प्रदेश से है। माउंट बाइकिंग की महिला प्रतियोगिता में नेपाल से आई ऊषा खनाल प्रथम और नेपाल की ही अनीषा गुरुंग दूसरे स्थान पर रही। माउंटेन बाइकिंग की पुरुष प्रतियोगिता में नेपाल से आये आशीष शेरपा पहले, देहरादून के रमेश भारती दूसरे और नेपाल के ही आकाश शेरपा तीसरे स्थान पर रहे। जबकि ट्रेल रनिंग में डब्बल सिंह प्रथम, अवनीश रावत द्वितीय और राजीव नम्बूरी तृतीय स्थान पर रहे ये तीनों धावक गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट के जवान है। विधायक पौड़ी मुकेश कोली ने स्मृति चिन्ह् व ट्राफी भेंटकर प्रथम विजेता को 30,000, द्वितीय को 20,000 एवं तृतीय विजेता को 10,000 हजार रुपए की सम्मान राशि दी गई। जबकि पैराग्लाइडिंग में एकमात्र महिला प्रतिभागी अरूणाचल की अलीशा बेस्ट वुमन कैटेगरी का पुरस्कार दिया गया। जिन्हें 21 हजार की सम्मान राशि एवं प्रशस्ति पत्र व ट्राफी भेंट की गई। क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली ने कहा कि एडवेंचर स्पोट्र्स फेस्टिबल से क्षेत्र को एक नई पहचान मिली। इस फेस्टिबल को सफल बनाने में जिले के जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। यह डेस्टिनेशन युवा पीढ़ी को स्वरोजगार देने वाली डेस्टिनेशन बन गयी है इसका श्रेय मुख्यमंत्री को जाता है। मुख्य विकास अधिकारी आशीष भट्टगई ने कहा कि इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की प्रतिभागिता से यह आयोजन और अधिक महत्वपूर्ण हो गया। इस प्रतियोगिता से प्रदेश के युवाओं के लिए एक सम्मानजनक पेशे में अपना हुनर दिखाने की नई पहल का भी आगाज हुआ, अब इस क्षेत्र के युवा अपनी राष्ट्रीय अन्तरराष्ट्रीय पहचान बनाने में भी कामयाब होंगे। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुमित्रा देवी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी एवं साहसिक खेल अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, तहसीलदार हरिमोहन खण्डूरी, ग्रुप कैप्टन आलोक चटर्जी, हासा से विनय कुमार, अजय खण्डूरी, मयंक घिल्डियाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!