भालू के हमले में व्यक्ति घायल
सोमवार सुबह जंगल में घास लेने गया था व्यक्ति
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: पहाड़ी क्षेत्रों में जंगली जानवरों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन पहाड़ी इलाको में जंगली जानवरोँ के हमले होने से ग्रामीण खौफजदा हैं। तहसील सतपुली के चौमासूगाड़ गांव में भालू के द्वारा घास लेने गए एक नेपाली मूल के व्यक्ति को घायल कर दिया ’ घायल को 108 की मदद से हंस हॉस्पिटल सतपुली भेजा गया।
राजस्व उपनिरीक्षक वेद प्रकाश सिंह पटवाल ने बताया कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे एक नेपाली मूल का व्यक्ति घास लेने चौमासूगाड़ के जंगलों में गया था। जहां भालू ने उस पर हमला कर उसे घायल कर दिया। बताया कि भालू के हमले में धीरू बडोला उम्र 54 वर्ष पुत्र विजय बडौदा घायल हो गया। जिसे इलाज हेतु के लिए 108 की मदद से हंस हॉस्पिटल सतपुली भेजा गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है घायल की स्थिति सामान्य है ।