पेयजल की मांग को लेकर गरगड़ी के ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन
नैनीताल। ओखलकांडा ब्लॉक के ग्रामसभा गरगड़ी तल्ली के ग्रामीणों ने रविवार को पानी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने 15 दिन के भीतर समस्या का समाधान न होने पर नैनीताल में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। पूर्व राज्यमंत्री हरीश पनेरू के नेतृत्व में धरने पर बैठे ग्रामीणों ने कहा कि पिछले कई वर्षों से गांव में पेयजल की समस्या बनी है। समस्या हल न होने पर उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे। उन्होंने बताया लोगों का पूरा समय पानी की व्यवस्था करने में चला जाता है। ग्रामीणों ने एकमत होकर कहा कि जल्द समस्या का निदान नहीं होने पर नैनीताल मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन के साथ आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर प्रधान सरस्वती देवी, भुवन मेहता, सरपंच हेमा सनवाल, भूपाल मेहता, नंदन मेहता, शेर सिंह मेहता , जोध सिंह मेहता, चन्दन मेहता, खीम मेहता, खुशाल मेहता, हरक मेहता, टीकम मेहता, पान सिंह मेहता, देव सिंह मेहता, वीरेंद्र मेहता, हीराबल्लभ सनवाल, हरीश सनवाल, पार्वती देवी, राधा देवी, दीपा देवी, सीता देवी, खिला देवी, नीमा देवी, अनुली देवी, पुष्पा देवी , शकुंतला देवी समेत समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।