पेयजल किल्लत, अधिकारियों से कई बार कहने के बावजूद पानी की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं
हरिद्वार। जल संस्थान की लापरवाही ने ब्रह्मपुरी क्षेत्र के कई इलाकों में रहने वाले लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसा दिया। हालत यह है कि त्योहार के मौके पर बीते तीन दिनों से इलाके में पानी नहीं आ रहा है और लोग इधर-उधर से पानी भरकर लाने को मजबूर हैं। दीपावली के त्योहार पर जब लोगों को घरों की साफ-सफाई के लिए पानी की सबसे ज्यादा जरूरत है तब ब्रह्मपुरी, मेला चिकित्सालय आवासीय परिसर सहित निर्मला छावनी और बिल्केश्वर कालोनी के कई क्षेत्रों में लोग पानी के लिए तीन दिनों से परेशान हैं। जल संस्थान के अधिकारियों से कई बार कहने के बावजूद पानी की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं हो पाई है। शुक्रवार को लोगों की समस्या को देखते हुए इलाके के पार्षद विनीत जोली ने पानी का टैंकर मंगाया तब कहीं जाकर लोगों को पानी मिल सका।
पानी की आपूर्ति नहीं होने से पहले भी लोग परेशान रहे। अब फिर से बीते तीन दिनों से नलों में पानी नहीं आ रहा है। जिसके चलते लोग काफी परेशान है। निजी आवासों में तो लोगों ने बोर करा रखा है, लेकिन सरकारी आवास में हमें बाहर से पानी भरकर लाना पड़ रहा है। – दिनेश लखेड़ा, मेला चिकित्सालय कालोनी
अमृत योजना के तहत कार्य किया गया था। जिस वजह से कुछ क्षेत्र की सप्लाई बंद हो गई थी। मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। जिसके बाद सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। -विपिन चौहान, सहायक अभियंता, जल संस्थान