पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से बर्बाद हो रहा पानी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। गाड़ीघाट में मुक्तिधाम के मुख्य गेट के पास पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से पानी बर्बाद हो रहा है। कोटद्वार में जल संस्थान की लापरवाही के चलते पिछले काफी दिनों से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन से पानी की बर्बादी हो रही है। क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों से हो रही पानी की यह बर्बादी जल संस्थान विभाग की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है।
मुक्तिधाम के मुख्य गेट के पास पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से पानी सड़क पर बह रहा है। जिससे प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। यहां पर कूड़ा डंप होने से वहां कीचड़ हो गया है। जिस कारण नगर निगम के कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कोटद्वार में पेयजल की समस्या एक मुख्य समस्या बनती जा रही है। शहर के कई इलाकों में लो प्रेशर और दूषित पानी की सप्लाई की शिकायत जल संस्थान को मिलती रहती है। जबकि जल संस्थान के नलकूपों की मोटर खराब होने की शिकायत भी लगातार बनी रहती है। वहीं क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों के कारण लंबे समय से पेयजल की बर्बादी हो रही है। क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों के कारण हजारों लीटर पानी की बर्बादी हो रही है। लेकिन उसके बाद भी विभाग इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। स्थानीय निवासी संजय ने बताया कि यह लाइन काफी लंबे समय क्षतिग्रस्त है। उन्होंने कहा कि हम जो पानी का उपयोग करते हैं उसका बिल जमा करते हैं। लेकिन विभाग की लापरवाही से जो यह पानी बर्बाद हो रहा है इसका भुगतान कौन करेगा। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एलसी रमोला ने बताया कि जल्द ही क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन को ठीक कर दिया जाएगा।