पेयजल संकट: ग्रामीणों ने किया विभाग के खिलाफ प्रदर्शन
बागेश्वर। सानिउडियार न्याय पंचायत के तीन गांवों में पांच माह से पानी की बूंद नहीं टपकी है। ग्रामीण गधेरे और नौले से पानी लाकर गुजारा कर रहे हैं। कई बार
विभाग को शिकायत करने पर भी समस्या का निदान नहीं हुआ। शनिवार को आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने जल्द पेयजल
संकट दूर नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। क्षेत्र के हवनतोली, डुंगरी, मल्ला चैनी गांवों में मार्च के बाद से नल सूखे हैं। इन गांवों के लिए करीब
30 साल पहले पेयजल योजना बनी थी। जिससे इन गांवों को भी जोड़ा गया था। लाइन के पुरानी होने के साथ ही इन गांवों की पेयजल आपूर्ति भी लगातार कम
होती रही। वर्तमान में गांव में योजना से पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बंद पड़ी है। ग्रामीण प्राकृतिक स्रोत नौले और गौजानी गधेरे से लाकर पेयजल संकट दूर कर
रहे हैं। उन्होंने बताया कि नल में पानी नहीं आने के बावजूद विभाग का बिल समय पर पहुंच जाता है। कई बार विभाग को जल संकट के बारे में बताया गया।
लिखित शिकायत भी की गई। इसके बावजूद समस्या का निदान नहीं हुआ। ग्रामीण उमेश पांडे, रमेश पांडे, जीवंती देवी, लक्ष्मी देवी, नवीन पंत, हरीश जोशी आदि ने
जल्द पेयजल की आपूर्ति सुचारु नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी।
गर्मी के दिनों में स्रोत सूखने लगते हैं। इससे अक्सर गांव तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। विभाग गांव के नजदीकी स्रोत का पता लगाने का प्रयास कर रहा है।
जहां से इन गांवों के लिए नई पेयजल योजना बनाई जाएगी। – वीरेंद्र कुमार, जेई, जल संस्थान, कांडा।