पीजी कॉलेज की लंबित मांगों को लेकर एबीवीपी ने भेजा ज्ञापन
चम्पावत। पीजी कॉलेज की लंबित मांगों को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ता मुखर हो गए हैं। कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य के माध्यम से सीएम और उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजकर लंबित मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की है। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पारस सिंह महर के नेतृत्व में छात्रों ने ज्ञापन भेजा। कहना है कि कॉलेज स्थापना के 25 साल पूरे होने के बाद भी शिक्षकों और विषयों को स्वीकृति नहीं मिल पाई है। एमएससी और एमकॉम खोलने की मांग लंबित पड़ी हुई है। स्नातक में संस्कृत और शिक्षाशास्त्र को अब तक स्वीकृति नहीं मिल पाई है। महाविद्यालय में तत्काल एनसीसी की स्वीकृति दी जाए। इसके अलावा पीजी कॉलेज को कैम्पस का दर्जा दिया जाए। कहना है कि मांगें लम्बित होने से छात्र-छात्राओं को तमाम दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। छात्रों को शिक्षा के लिए अन्यत्र जाना पड़ रहा है। मुकेश चंद्र जोशी, पूरन बिष्ट, दीपा जोशी, काजल दुग्ताल, तनुजा आदि ने जल्द समस्याओं का निस्तारण करने की मांग की है।