वेतन विसंगति पर फार्मासिस्टों ने जताई नाराजगी
पिथौरागढ़। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने वेतन विसंगति पर नाराजगी जताई है। मंगलवार का एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विनोद खोलिया की अध्यक्षता में फार्मासिस्टों ने बैठक की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की। वक्ताओं ने कहा लंबे समय से एसोसिएशन वेतन विसंगति को दूर करने, पुरानी पेंशन बहाल करने, गोल्डन कार्ड में कैशलेस इलाज की समुचित व्यवस्था की मांग उठा रहे हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। इसके अलावा उन्होंने कोविड़ प्रोत्साहिन राशि न देने पर सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया। फार्मासिस्टों ने कहा कोरोना की लड़ाई में उन्होंने अपना पूरा योगदान दिया। बावजूद उन्हें प्रोत्साहन राशि नहीं दी गई। यहां दीप प्रकाश पंत, दीना गंगोला, वासुदेव आर्या, नवीन जंगपांगी, सुनील नाथ, गिरीश जोशी, संयज कुमार, मनोज कुमार, दीपक बिष्ट, सुशील पंत मौजूद रहे।