राष्ट्रपति के अभिभाषण में दिखी विकसित भारत की तस्वीररू टम्टा
बागेश्वर। सांसद अजय टम्टा ने कहा है कि गत दिवस राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के अभिभाषण में विकसित भारत की तस्वीर दिखी है। उन्होंने देश में सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की बात कहते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा भारत को विकसित भारत बनाया जा रहा है। सांसद अजय टम्टा ने कहा कि राष्ट्रपति द्वारा कहा कि पिछले दस सालों में भारत ने कई ऐसे कार्य देखे हैं जिनका देशवासियों को इंतजार था। तीन तलाक, जम्मू कश्मीर से 370 हटाना आदि कई ऐसे ऐतिहासिक कार्य हैं जो कि देश में ऐतिहासिक हुए। भारत को गरीबी से बाहर निकालना केंद्र की प्राथमिकता रही। सांसद अजय टम्टा ने कहा कि भारत के राष्ट्रपति द्वारा पेश किए अभिभाषण से जहां केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां परिलक्षित हुई हैं वहीं साफ हो गया है कि भाजपा प्रत्येक वर्ग के विकास के लिए प्रतिबदध है तथा भाजपा ने देश में कई ऐतिहासिक कार्य किए। राष्टपति ने कहा कि जीएसटी के रूप में देश को ऐसा कानून दिया जिससे प्रत्येक वर्ग को राहत मिली साथ ही फिस्कल डेफिसिट भी नियंत्रण में है। देश में मोदी सरकार ने लगभग 3़75 लाख किमी नई सड़कों का निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्गो। की लंबाई में अपेक्षित वृदिध हुई, साथ ही स्वास्थ्य व शिक्षा, आंतरिक रक्षा में सुधार से देश ने विश्व में अपना लोहा मनवाया। सांसद ने इसके लिए राष्टपति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश ने विश्व में अपनी पहचान बनाई है।