पीजी कॉलेज के कर्मचारियों ने ली कोविड-19 जन-जागरूकता शपथ
नई टिहरी। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोविड-19 के बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान के तहत कॉलेज के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं एनएसएस जुड़े छात्र-छात्राओं कोविड-19 जन-जागरूकता शपथ ली। महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्या डॉ. अरुणा पी सूत्रधर ने कहा कि कोविड के बचाव हेतु सभी को मास्क लगाने एवं दो गज की दूरी बरतनी जरुरी है। साथ ही महाविद्यालय में आने वाले सभी लोगों की नियमित रुप से थर्मल स्कैनिंग और हाथों को सैनिटाइजर करना भी जरुरी है। कहा कॉलेज में इन दिनों विवि की परीक्षाएं व प्रवेश कार्य कोविड-19 मापदंडों को ध्यान में रखकर संपन्न करवाया जा रहा है। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजीव सिंह नेगी ने सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों को कोविड-19 बचाव हेतु शपथ दिलाई। उन्होंने सभी से कोरोना संबंधी बचाव जागरूकता का प्रचार- प्रसार करने को कहा। शपथ लेने वालों मकें डॉ. कविता काला, डॉ. डीपीएस भंडारी, डॉ. हर्ष नेगी, डॉ. कुलदीप सिंह, डॉ. माधुरी कोहली, डॉ. दीपेंद्र तोपवाल,डॉ. शालिनी रावत ,डॉ. प्रीति शर्मा ,डॉ. साक्षी शुक्ला साहित कर्मचारी व छात्र मौजूद थे।