नई टिहरी : चंबा-मसूरी फलपट्टी के पर्यटन स्थलों पर प्लास्टिक सहित गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जड़ीपानी, ठांगधार, काणाताल के होटलों, रेस्टोरेंटों, कैंप साइट्स और चंबा-मूसरी हाईवे के किनारे जगह-जगह गंदगी पसरी हुई है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर मंगलवार को जिला पंचायत ने जड़पानी क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया। इस दौरान वहां से प्लास्टिक रैपर, कोल्ड ड्रिंक्स की बोतलें सहित कई तरह के प्लास्टिक और कूड़ा-करकट हटाया। जिला पंचायत की टीम ने हाईवे से 10 मीटर के आसपास सफाई की। बावजूद इसके नीचे बड़ी मात्रा में कूड़ा-करकट अभी भी जमा है। वन क्षेत्र होने के कारण जिला पंचायत ने नीचे फैले कूड़े-करकट को नहीं हटाया। (एजेंसी)