व्यवस्थाएं जुटाने हेतु तीर्थपुरोहित, कारोबारी और स्थानीय लोग केदारनाथ रवाना
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू होने में अब महज 14 दिन का समय शेष रह गया है। ऐसे में अपनी-अपनी व्यवस्थाएं एवं तैयारियों के लिए करीब सौ से अधिक स्थानीय लोग, कारोबारी एवं तीर्थपुरोहित केदारनाथ रवाना हो गए हैं। ताकि यात्रा सीजन शुरू होते ही तीर्थयात्रियों को बेहतर सेवाएं मिल सके। केदारनाथ धाम की यात्रा में स्थानीय व्यापारी, कारोबारी, होटल-लज संचालक सहित दुकानदारों का अहम रोल रहता है। मुश्किल हालात में तीर्थयात्रियों को गौरीकुंड से लेकर केदारधाम तक बुनियादी जरूरतें उपलब्ध कराने में तीर्थपुरोहित, व्यापारी एवं स्थानीय लोग हमेशा तत्पर रहते हैं। यहीं कारण है कि केदारनाथ में इस सीजन में कपाट खुलने तक बुनियादी व्यवस्थाएं जुट जाए, इसके लिए स्थानीय लोग केदारधाम आवाजाही करने लगे हैं। हालांकि कुछ दिन पूर्व प्रशासन द्वारा केदारनाथ के मौसम को देखते हुए यहां आवाजाही प्रतिबंधित की थी किंतु अब यात्रा का समय नजदीक आने और धाम में स्थानीय लोगों द्वारा सुविधाएं जुटाने के लिए उन्हें आवाजाही करने की अनुमति दे दी गई है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि हर साल यात्रा शुरू होने से पहले स्थानीय लोगों द्वारा धाम में जरूरी सुविधाएं जुटाई जाती है। इसका तीर्थयात्री भी पूरा लाभ लेते हैं। स्थानीय लोग एवं तीर्थपुरोहित धाम में अपनी तैयारी एवं व्यवस्थाएं जुटाने के लिए धाम जाने लगे हैं। इधर, बीकेटीसी के सीईओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि कपाट खुलने में अब कम समय बचा है। ऐसे में धाम में लोगों की आवाजाही होने से ही यहां बर्फ भी पिघलने लगेगी। आस-पास के रास्ते चलने लायक होंगे। दुकानें सजनें लगेंगी और जरूरी सुविधाएं मिलने लगेंगी। उन्होंने बताया कि करीब सौ से अधिक लोग केदारनाथ धाम रवाना हो गए हैं। वहीं केदारसभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने बताया कि स्थानीय लोग केदारनाथ जाने लगे हैं। रविवार और सोमवार को करीब 50 लोग धाम के लिए रवाना हुए हैं।