पिथौरागढ़ में बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त
पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय में सुबह से रिमझिम बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। लगातार हो रही बारिश से तापमान में भी गिरावट आ गई है।
पिथौरागढ़ व अन्य इलाकों के क्षेत्रों में सुबह से ही रिमझिम बारिश लगी रही। पिथौरागढ़ में 15 मिमी,डीडीहाट में 16 मिमी,गंगोलीहाट में 36 मिमी,मुनस्यारी में 13
मिमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं धारचूला में 51 मिमी व सर्वाधिक बेरीनाग में 70 मिमी बारिश रिकार्ड दर्ज की गई है। रविवार को बारिश से थल मुनस्यारी मार्ग,
पिथौरागढ़-तवाघाट, दशाईथल-खिरमांडे,बांसबगड़-धामीगाँव सहित 1 दर्जन से अधिक सडकें मलवा आने से बंद हो गई हैं।