प्रिया मिस तो अर्चना बनी मिसेज काशीरामपुर तल्ला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नारी सशक्तिकरण को आगे बढ़ाते हुए रीना ब्यूटी पार्लर एवं पिक्चर परफेक्ट फोटोग्राफी के तत्वावधान में मिस एवं मिसेज काशीरामपुर तल्ला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मिस प्रतियोगिता में प्रिया रावत, मिसेज प्रतियोगिता में अर्चना भारद्वाज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में काशीरामपुर की युवतियों व महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ महापौर श्रीमती हेमलता नेगी, आनन्द प्रसाद जोशी, श्रीमती कृष्णा बहुगुणा, कविता मित्तल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मिस काशीरामपुर तल्ला प्रतियोगिता में प्रिया रावत प्रथम, शिवानी रावत द्वितीय, खुशी भंडारी तृतीय स्थान पर रही। जबकि मिसेज प्रतियोगिता में अर्चना भारद्वाज प्रथम, ममता शर्मा द्वितीय, पूजा शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेहन्दी प्रतियोगिता में रूकसार, शिवानी, नेहा, ब्राइडल प्रतियोगिता में रश्मि, शालू, प्रियांशी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका अनीता शर्मा, शोभा बिष्ट, सीमा रावत ने निभाई। प्रतियोगिता का संचालन शिखा रावत व बबली रावत ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में उज्जवल थापा, केसी थापा, सुरेश गुरंग, कुलदीर्प ंसह, अरविन्द चौहान, रीना थापा आदि उपस्थित रहे।