पिटकुल सरकार को देगा 11 करोड़ का लाभांश
देहरादून। पिटकुल की ओर से इस बार सरकार को 11 करोड़ का लाभांश दिया जाएगा। पिटकुल की ओर से अपने 124 करोड़ मुनाफे में से ये लाभांश सरकार को दिया जाएगा। कर्मचारी संगठनों ने मैनेजमेंट की ओर से दो साल का बोनस दिए जाने पर मैनेजमेंट का आभार जताया। पॉवर इंजीनियर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने एमडी पीसी ध्यानी को ज्ञापन सौंप धन्यवाद दिया। महासचिव राहुल चानना ने कहा कि लंबे समय बाद पिटकुल कर्मचारियों को समय पर बोनस दिए जाने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही कर्मचारियों के प्रमोशन से जुड़े विषयों का भी समय पर निस्तारण किया गया है। ऊर्जा कामगार संगठन के प्रमुख महामंत्री दीपक बेनीवाल ने बोनस के साथ ही कर्मचारियों को मोबाईल, लैपटॉप उपलब्ध कराने को लेकर किए गए प्रयास पर मैनेजमेंट का आभार जताया। एमडी पिटकुल पीसी ध्यानी ने बताया कि इस बार लाभ 29 करोड़ से बढ़ कर 142 करोड़ पहुंचने पर ही सरकार को 11 करोड़ का लाभांश उपलब्ध कराया जा रहा है।
मुख्य सचिव को सेवा विस्तार पर जताया आभार
एमडी पिटकुल पीसी ध्यानी ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को छह माह का सेवा विस्तार दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। कहा कि मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के बतौर अध्यक्ष पिटकुल दिए गए दिशा निर्देशों के कारण ही इस बार पिटकुल लाभांश पांच करोड़ से बढ़ कर 11 करोड़ देने की स्थिति में आया है।