पीयूष सर्वश्रेष्ठ एनएसएस शिविरार्थी घोषित
पिथौरागढ़। जेबी मेमोरियल मानस एकेडमी का सात दिवसीय एनएसएस शिविर राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवत में संपन्न हुआ। शिविर में 50 बालक एवं बालिका स्वयंसेवियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान स्वयंसेवियों ने लोगों को नुक्कड़ नाटक व स्वच्छता अभियान रैली निकालकर जागरूक किया। शिविर के प्रत्येक दिवस में बौद्घिक सत्र आयोजित किए गए। जिसमें पालिका के अधिशाषी अधिकारी राजदेव ने स्वच्छ भारत अभियान के बारे में जानकारी दी। विशेष शिविर का समापन मानस एकेडमी की प्रधानाचार्या सुनीता रावत ने किया। इस मौके पर उन्होंने पीयूष खोलिया को सर्वश्रेष्ठ शिविरार्थी घोषित किया। साथ ही तनिष्क बम, पीयूष सिंह, नितिन भट्ट, केतन जोशी, वंशिका व सिमरन तिवारी विभिन्न गतिविधियों के लिए पुरस्त किया। इस दौरान एनएसएस की जिला संयोजक ड़ सरोज वर्मा ने शिविर का निरीक्षण किया। संचालन प्रवक्ता ललित सिंह महर ने किया।
ये रहे शामिल- मानस कलेज के निदेशक मार्केटिंग अनिल शर्मा, एचआर प्रबंधक योगेश भट्ट, एचओडी अंशुल पंत, दंत चिकित्सक ड़ शिवाशीष पंत, प्रशासनिक अधिकारी गजेंद्र सिंह बोरा, मानस एकेडमी की निदेशिका मीनू भट्ट, विक्रम सिंह बम, प्रवीन सिंह बम, सुरेंद्र सिंह बोहरा, प्रकाश चंद, जगदीश पांडेय, विनोद जोशी, हेम पांडेय, भावना भट्ट, सुमन बिष्ट, भूपेंद्र सिंह, हेम नगरकोटी।