देवलधार में पौधरोपण किया
चमोली। चरण पादुका गोथल समिति के आह्वान पर ग्रामीणों, भेषज संघ चमोली और केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग ने ग्राम देवलधार में पौधरोपण किया। तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित मीना तिवारी ने बताया कि सबको साथ लेकर धरती को हरा भरा करने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है
इस अवसर बालकवि कार्तिक तिवारी ने पर्यावरण संरक्षण पर कविता सुनाई । जिला भेषज सहकारी संघ के अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह असवाल ने लेमन ग्रास, नींबू, नासपाती, बड़ी इलायची और तेज पत्ता की पौधें इस कार्यक्रम में वितरित की। मौके पर पर्यावरण प्रेमी सुधीर तिवारी, ग्राम प्रधान गीता देवी,डीएस़ खाती, प्रवीण डिमरी,लक्ष्मी देवी आदि मौजूद थे।