प्लास्टिक कचरे का किया निस्तारण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: भारत सरकार के खेल मंत्रालय के माध्यम से चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र पौड़ी द्वारा विकास खंड दुगड्डा के कण्वाश्रम तथा सिद्धबली मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। साथ ही प्लास्टिक के कचरे को नष्ट किया गया।
जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही प्लास्टिक के कचरे से मुक्त भारत की कल्पना साकार हो सकती है। युवा इस मुहिम में प्रेरणा का कार्य कर रहे हैं। नेहरु युवा मण्डल मोटाढ़ाक के अध्यक्ष तरुण इष्टवाल ने कहा कि भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे ऐसे सामाजिक कार्यों में प्रतिभाग कर युवा समाज में एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व स्थापित कर सकते हैं। इस दौरान राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी ज्योति, सक्षम देवरानी, कुलदीप सिंह, राजकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तथा युवा मण्डल मोटाढाक के सदस्य मौजूद रहे।