मंच का स्थापना दिवस आठ को
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच की ओर से मंच का दसवां स्थापना दिवस समारोह आठ अप्रैल को मनाया जाएगा। इस अवसर पर बालासौड़ रोड़ स्थित एक बारातघर के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगी। लैंसडौन विधान सभा विधायक महंत दिलीप रावत अति विशिष्ट अतिथि और कृषि मंडी समिति अध्यक्ष सुमन कोटनाला विशिष्ट अतिथि होंगे। यह जानकारी मंच अध्यक्ष प्रवेश नवानी ने दी।